ग़ाज़ियाबाद। मोहननगर ज़ोन में नगर निकाय कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय पर शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मोहननगर ज़ोन के सफाई नायक एवम कर्मचारीगण शामिल हुए। नगर निकाय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ढीलोर, संरक्षक सफाई नायक एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मकवाना, देवेंद्र चिंडालीया व सुभाष की अध्यक्षता में मोहननगर ज़ोन की टीम का गठन किया गया। जो सफाई नायक व सफाई कर्मचारी की समस्याओं पर ध्यान देंगे।
गठित टीम में अध्यक्ष राजू शेरा, उपाध्यक्ष रोहित टाँक, महामंत्री प्रवेश टाँक, मंत्री राजू ढिकोलिया, कोषाध्यक्ष अनिल, मीडिया प्रभारी मुकेश मेवाती नियुक्त किये गए।
बैठक में अमित चौहान, राकेश, सूरज, श्यामवीर, अमन, सतीश चौटाला, सुनील पारचा, सुभाष, रामपाल,जयपाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।
No Comments: