गाजियाबाद। शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहरवासियों से अपील की है कि दुकानों और घरों के बाहर अवैध रूप से बनाए गए ऊंचे रैंप को स्वयं हटा लें, जो सड़कों पर यातायात बाधित कर रहे हैं और जाम का कारण बन रहे हैं।
नगर आयुक्त ने कहा कि ऐसे रैंप जो आवागमन में रुकावट पैदा कर रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की जरूरत है। शहरवासियों से निगम का सहयोग करने की अपील करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रैंप नहीं हटाए गए तो वार्डवार अभियान चलाकर इन्हें तोड़ा जाएगा। इस कार्य की जिम्मेदारी मुख्य रूप से जोनल प्रभारियों को सौंपी गई है। नगर निगम की सीमा में आने वाले सभी पांच जोनों में दुकानदारों और निवासियों को अवैध रैंप हटाने के लिए नोटिस और अपील की जा रही है। निगम की टीमें घर-घर जाकर लोगों से सहयोग मांग रही हैं। समय सीमा तय कर रैंप हटाने का अनुरोध किया जा रहा है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो अभियान के तहत रैंपों को ध्वस्त किया जाएगा। यह कदम शहर हित में उठाया जा रहा है ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर हो और जाम की स्थिति से राहत मिले। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वे निगम के इस प्रयास में पूरा सहयोग करें।

No Comments: