नई दिल्ली। पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीकृत) ने मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनाव में भाजपा और महायुति गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया है।संगठन के मुख्य संरक्षक और विस्तारक इरफान अहमद तथा प्रभारी हाजी हैदर आजम ने भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार को समर्थन पत्र सौंपा। इसमें सभी भाजपा-महायुति प्रत्याशियों के पक्ष में बढ़-चढ़कर वोट डालने का आश्वासन दिया गया है।प्रेस वार्ता में इरफान अहमद और हाजी हैदर आजम ने कहा कि मोदी सरकार तथा देवेंद्र फडणवीस की महाराष्ट्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पसमांदा मुस्लिम समाज को लाभ मिल रहा है, जिससे उनका तेजी से उत्थान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 60-65 वर्षों में कांग्रेस ने इस समाज को गुमराह कर वोट लिए, लेकिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा।2014 से मोदी सरकार के आने के बाद केंद्र और महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाईं और पसमांदा मुस्लिमों को मुख्यधारा से जोड़ा है। इसलिए मुंबई में भाजपा-महायुति के पक्ष में वोट करने की अपील की गई है।संगठन के अनुसार, मुंबई में पसमांदा मुस्लिम समुदाय मुस्लिम आबादी का लगभग 80% है और यह भाजपा, शिवसेना (शिंदे), आरपीआई (अठावले) को वोट देगा। प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र प्रभारी हाजी हैदर आजम, राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी, उपाध्यक्ष इनायत हुसैन कुरैशी तथा इफ्तिखार अमरोही ने भी भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और आरपीआई (अठावले) को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा जताया।

No Comments: