नई दिल्ली : नीतीश कुमार आज सातवीं बार CM पद की शपथ लेने जा रहे हैं, इसे लेकर पटना में गहमागहमी चल रही है, आज राजभवन में शाम 4,30 बजे राज्यपाल फागू चौहान नीतीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे|
बता दें कि मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है, इसके तहत आज करीब 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं, इनमें 7 BJP, 7 के नीतीश कुमार, 1 HAM और 1 VIP के कोटे से मंत्री बन सकते हैं|
संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 36 मंत्री बन सकते हैं, हालांकि नीतीश के कैबिनेट की ज्यादातर सीट अभी खाली ही रहेंगी, इस वक्त 16 मंत्रियों के शपथग्रहण की खबरें आ रही हैं, सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार की ओर से आज बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह मंत्री बन सकते हैं, कुछ और नाम का तय होना बाकी है|
नीतीश कुमार की ओर से मेवालाल चौधरी और शीला मंडल का भी नाम मंत्री पद के लिए चल रहा है, लेकिन ये सब अभी कयास ही हैं, वहीं बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडेय मंत्री बन सकते हैं, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का डिप्टी सीएम बनना तय हो गया है, इस तरह से बिहार में इस बार 2 डिप्टी सीएम बन सकते हैं, बीजेपी की ओर से भी कुछ नाम पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है|
HAM की ओर से संतोष मांझी को मंत्री पद दिया जा सकता है, संतोष मांझी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे हैं, जीतन राम मांझी ने कहा था कि वो मंत्री नहीं बनना चाहते हैं, जबकि वीआईपी की ओर से खुद पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी मंत्री बन सकते हैं, मुकेश सहनी चुनाव हार गए हैं|नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में कई वीआईपी शिरकत कर रहे हैं, शपथ ग्रहण में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे, कोरोना काल होने की वजह से राजभवन में प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखा जा रहा है|
No Comments: