नई दिल्ली : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट चुकी हैं, इस बीच आरजेडी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, अब ये विधायक आरजेडी से आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, आरजेडी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तीन विधायकों को 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया है, इन विधायकों में प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी शामिल है, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक ये तीनों विधायक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू में जाने की तैयारी में थे, हालांकि इससे पहले ही आरजेडी ने इन विधायकों पर एक्शन लिया है और 6 साल के लिए इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं, सूत्रों का कहना है कि वो जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here