Header advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव : LJP को BJP ने बताया वोटकटवा पार्टी, बोले जावड़ेकर- “भ्रम फैला रहे चिराग पासवान”

नई दिल्ली :  बिहार चुनाव में राजनीतिक बयानबाजियां तेज होती जा रही हैं, इस बार राजनीतिल दलों के गठबंधन का ऐसा घालमेल हुआ है कि बड़े दल बार-बार यही क्लियर करते रह रहे हैं कि ये हमारे साथ हैं औ ये हमारे साथ नहीं, कुछ ऐसा ही मामला एनडीए के साथ भी है, चुनाव से ठीक पहले बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही एलजेपी को लेकर बीजेपी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, शुक्रवार को बीजेपी ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि एलजेपी बिहार में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का नाम लेकर वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में एक बयान जारी किया है.

अपने बयान में जावड़ेकर ने कहा है कि एलजेपी बिहार के चुनावों में कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी, एलजेपी बिहार के चुनावों में सिर्फ एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी, प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट किया है कि बिहार में केवल चार पार्टियां (बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी) ही साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि चिराग पासवान ने बिहार में एक अलग रास्ता चुना है, वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, हमारी कोई B या C टीम नहीं है, इसके साथ ही जावड़ेकर ने दावा किया कि  NDA को बिहार के चुनावों में तीन-चौथाई बहुमत मिलेगा और चिराग की पार्टी वोटकटवा पार्टी के रूप में सामने आएगी.

जावड़ेकर ने कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एलजेपी के कई नेता गलत जानकारी फैला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने भी एलजेपी पर निशाना साधा है, भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को किए गए अपने ट्वीट में लिखा है, “प्रधानमंत्री जी के नाम के इस्तेमाल पर चिराग पासवान भ्रम पैदा करना चाहते हैं, बिहार चुनाव में एनडीए में ‘BJP-JDU-VIP व HAM’ गठबंधन में हैं, LJP से न हमारा गठबंधन है, न ही चुनाव में वो NDA का हिस्सा हैं, चिराग को न भ्रम में रहना चाहिए, न भ्रम पालना चाहिए और न भ्रम फैलाना चाहिए.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *