पटना (बिहार) : कॉंग्रेस पार्टी ने आज बिहार चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, कोरोना के मद्देनजर इस बार राष्ट्रीय पार्टियों के लिये सूची में 40 की जगह 30 स्टार प्रचारकों को रखने की बाध्यता थी एैसे में सबकी निगाहें इस बात पर थीं कि लिस्ट में किसको जगह मिलेगी।
जहॉं इस लिस्ट में सोनिया गॉंधी, मनमोहन सिंह, राहुल गॉंधी, प्रियंका गॉंधी का नाम है वहीं मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुके इमरान प्रतापगढ़ी सबसे युवा चेहरे के तौर पर इस लिस्ट में मौजूद हैं। इमरान प्रतापगढी की बिहार में बडी फैन फॉलोइंग है और इमरान को सुनने के लिये बडी भीड़ इकट्ठी होती रही है, CAA ऑंदोलन के दौरान भी इमरान प्रतापगढ़ी ने पटना समेत बिहार के कई जिलों में सभाएं की थीं ।
कहा जाता है है कॉंग्रेस के सहयोगी दल राजद के मुखिया लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी से भी इमरान प्रतापगढ़ी के अच्छे सम्बंध हैं, पूर्व में राजद ने इमरान प्रतापगढ़ी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी बतौर वक्ता बुलाया था
वहीं ओवैसी की पार्टी भी बिहार में 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और इमरान प्रतापगढ़ी को ओवैसी की काट के तौर पर भी देखा जाता है। मुरादाबाद के कॉंग्रेसजनों में पार्टी के इस फैसले से खुशी की लहर है।
ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार