पटना (बिहार) : आरजेडी ने चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है, घोषणा पत्र में आरजेडी ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है, तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया, घोषणा पत्र में पार्टी ने बेरोजगारों से कई वादे किए हैं, इसमें आरजेडी ने 10 लाख नौकरी देने के अपने पुराने बयान को दोहराया है, इसके अलावा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है, सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को तरजीह देने के लिए राज्य सरकार डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी और सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे, इसके अलावा आरजेडी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है, आरजेडी ने वादा किया है कि नए उद्योगों के लिए नई नीति लाई जाएगी, नए उद्योग स्थापित करने के लिए टैक्स नहीं देगा पड़ेगा.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

संविदा शिक्षकों और उर्दू शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी,

किसान आयोग, व्यावसायिक आयोग, युवा आयोग और खेल आयोग का गठन किया जाएगा,

राज्य की जीडीपी का 22 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा,

किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा,

गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा और सीसीटीवी लगाए जाएंगे,

बुजुर्गों और गरीबों का पेंशन 400 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति महीने किया जाएगा,

किडनी मरीजों के लिए मुफ्त डायलासिस की व्यवस्था होगी,

हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का गठन किया जाएगा,

’50 साल का उम्र पूरा कर चुके सरकारी कर्मचारी जो ठीक परफॉर्म नहीं करते हैं उन्हें आवश्यक सेवा निवृति दी जाएगी’-पुराने सरकार के इस आदेश को वापस लिया जाएगा.

ब्यूरो रिपोर्ट पटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here