बिहार सीएम कैंडिडेट के नाम को लेकर गंठबंधन की पार्टियों में एकमत नही हो पा रहा है। जैसे जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे मुख्यमंत्री कैंडिडेट पर सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है।
गंठबंधन के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के नाम पर तेजस्वी यादव के नाम के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने इस कयास पर लगाम लगा दी है। मदन मोहन झा ने कहा कि ‘अभी गंठबंधन के नेता पर कोई फैसला नही हुआ है। अभी तो सीटों के बंटवारे को लेकर भी कोई बातचीत नही हुई।”
दरअसल गंठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद बहुत पहले ही तेजस्वी यादव को CM पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। लेकिन गंठबंधन की अन्य पार्टियां रालोसपा, हम और विकासशील इंसान पार्टी ने अभी अपनी तरफ से कुछ साफ नही किया। अब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने भी अपने एक बयान में कह दिया कि ‘तेजस्वी यादव राजद के सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं लेकिन गंठबंधन के नही’। वहीं एनडीए साफ कर चुकी है कि नीतीश कुमार ही सीएम कैंडिडेट होंगे।