नई दिल्ली : बिहार में आज पहले चरण के मतदान के बीच जमकर चुनाव प्रचार चल रहा है, BJP और कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान में उतरे हैं, NDA की ओर से जहां PM मोदी कमान संभाले हैं तो वहीं महागठबंधन उम्मीदवारों के लिए राहुल गांधी प्रचार कर रहे हैं, राहुल ने दरभंगा में रैली कर महागठबंधन के लिए वोट की अपील की है, उन्होंने PM मोदी और NDA के CM उम्मीदवार नीतीश कुमार पर हमला बोला, गांधी ने कृषि कानून पर PM मोदी को घेरा, राहुल ने कहा कि पंजाब का किसान गुस्से में है, पंजाब में पहली बार दशहरे के मौके पर मोदी का पुतला जलाया गया, पंजाब के लोग बहुत होशियार हैं, एक तरफ उन्होंने अंबानी और अंडानी का चेहरा लगाया और बीच में मोदी का चेहरा लगाया.
राहुल ने कहा कि किसान और दुकानदारों के दिल में आज गुस्सा है, वे मोदी और नीतीश से गुस्सा हैं, ये गुस्सा बढ़ता जा रहा है, 2006 में बिहार के किसानों पर आक्रमण हुआ, यहां पर मंडी को खत्म कर दिया गया, बिहार के किसानों को सही दाम नहीं मिला, यहां का किसान कुछ भी कर ले उसे अपने अनाज के लिए सही दाम नहीं मिल सकता, क्योंकि यहां पर मंडी का सिस्टम खत्म कर दिया गया है, गांधी ने कहा कि पहली बार PM का पुतला दशहरा पर जलाया जा रहा है, PM रोजगार की बात नहीं करते हैं, नीतीश तेजस्वी यादव के परिवार के बारे में बोलते हैं, मोदी मेरे परिवार के बारे में बोलते हैं.
राहुल गांधी ने रोजगार से लेकर किसानों के मुद्दों पर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की, साथ ही लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की स्थिति पर भी सरकार को घेरा, राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने मजदूरों को पैदल भगाया है.
No Comments: