पटना (बिहार) : बिहार में नई सरकार बनने की कवायद जारी है, NDA नेताओं की मीटिंग CM नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हो रही है, इसी बीच एक बड़े सियासी घटनाक्रम के तहत चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह CM आवास पहुंचे और CM को अपना समर्थन देने की बात कही, भाई अजय सिंह ने भी CM से मुलाकत की है, बता दें कि सुमित सिंह बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं, सुमित सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल की वर्तमान विधायक सावित्री देवी को 581 वोटों के अंतर से हरा दिया था.
इस बीच खबर यह है कि बिहार विधान सभा चुनावों में बहुमत प्राप्त करने वाला NDA गठबंधन अब दीवाली बाद अपना नया नेता चुनेगा, 15 नवंबर यानी रविवार को दोपहर 12,30 बजे NDA के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाएगा, मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले BJP MLA दल की बैठक होगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 243 सदस्यीय सदन में 125 सीटों पर जीत के साथ ही NDA को पूर्ण बहुमत मिला है, अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है, आज NDA की एक अनौपचारिक बैठक हुई, जिसमें सभी चारों दलों- BJP, JDU, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एवं विकासशील इंसान पार्टी के बड़े नेता मिले, इस मीटिंग में नयी सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई आने वाले कुछ दिनों में NDA विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा कि कौन इसका नेता होगा.
No Comments: