नई दिल्ली : चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा 15 राज्यों में एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा भी कर सकता है, बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है, वहीं 64 विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की 27 सीटें शामिल हैं, जहां उप चुनाव होना है.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा करने के लिए यहां है, कहा कि कोविड के चलते 70 से ज्यादा देशों ने अपने देश के चुनाव टाल दिए हैं, कोरोना काल में लोगों के हेल्थ और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा, चुनाव आयोग ने इसके लिए काफी तैयारी की है, चुनाव कार्यक्रम को भी इसी को ध्यान में रखकर बनाया गया ह, राज्यसभा चुनाव और विधान परिषद चुनावों में हमने ऐसा किया है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा, इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे,

पहला चरण: 28 अक्टूबर 2020- 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान

दूसरा चरण: 03  नवंबर  2020- 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान

तीसरा चरण: 07 नवंबर 2020- 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान

चुनाव के नतीजे- 10 नवंबर 2020

सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना काल में देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का यह पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा है, बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं, उन्होंने बताया कि चुनाव में हमने एक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 को घटाकर 1000 करने का फैसला किया है, चुनाव आयुक्त के अनुसार मौजूदा हालात को देखते हुए वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है, नक्सल प्रभावित इलाकों को छोड़ दिया जाए तो बाकि के इलाकों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here