भारतीय जनता पार्टी बिहार में आज से चुनावी अभियान की शुरूवात कर रही है। कोरोना की महामारी के चलते इस बार बीजेपी अपना अभियान नए अंदाज में शुरू करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 4 बजे से बिहार में डिजिटल रैली की शरुवात करेंगे।
बीजेपी ने इस रैली का नाम ‘बिहार जनसंवाद रैली’ रखा है। ये रैली पूरी तरह वर्चुअल होगी। इस रैली के ज़रिए अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे।
खबर है कि 72000 बूथों पर रैली का इंतेज़ाम किया गया है। इन बूथों पर लगभग 12 लाख कार्यकर्ताओं के जुड़ने की सम्भावना है, इन कार्यकर्ताओं से LED के ज़रिए संवाद किया जाएगा। इस वर्चुअल रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।
No Comments: