नई दिल्लीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे हैं, अब उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स लाया गया है। लालू के एम्स आने की ख़बर पर सोशल मीडिया पर लालू को जेल से रिहा करने के लिये ट्रेंड भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे शाहिद सिद्दीक़ी ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि लालू ने कभी सेक्यूलरिज्म से समझौता नहीं किया।
उर्दू अख़बार के संपादक और पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीक़ी ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि, ‘लालू प्रसाद यादव ने ज़िंदगी में जो भी गलतियां की हुई हों, लालू जी ने कभी सेक्यूलरिज्म से समझौता नहीं किया, उन्होंने कभी सांप्रदायिक शक्तियों से हाथ नहीं मिलाया. आज हम सब उनकी सेहत के लिये दुआ करते हैं। खुदा करे वो जल्द सेहतयाब हों और क़ैद से रिहाई पाएं।’
जानकारी के लिये बता दें कि लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री थे, उनके कार्यकाल में बिहार में चारा घोटाला हुआ था, यह घोटाला काफी चर्चित था, अदालत ने उन्हें इस मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। जिसके बाद से लालू यादव जेल में बंद हैं। दो दिन पहले लालू यादव की तबीतय बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एयर एंबूलेंस से दिल्ली स्थित एम्स लाया गया है।