पटना (बिहार) : बिहार में फिर एक बार नीतीश कुमार ही CM बनने जा रहे हैं, विधानसभा चुनाव में NDA को स्पष्ट बहुमत मिला है, अब नीतीश कुमार दिवाली के बाद एक बार फिर CM पद की शपथ लेंगे, सूत्रों की मानें तो 16 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

नीतीश कुमार इस बार सातवीं बार बिहार के CM के रूप में शपथ लेंगे, सबसे पहले साल 2000 में वो CM बने थे और तब से अबतक अलग-अलग मौकों पर वो शपथ ले चुके हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

चुनाव नतीजों में इस बार BJP NDA में बड़ा भाई बनी है, ऐसे में लगातार BJP के कुछ नेता ऐसी मांग उठा रहे थे कि इस बार CM BJP का ही बनना चाहिए, लेकिन PM मोदी ने बुधवार शाम को BJP मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में ही NDA की सरकार बनेगी.

बुधवार देर शाम को नीतीश कुमार की ओर से चुनाव नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया दी गई, उन्होंने लिखा कि जनता मालिक है और उन्होंने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है, नीतीश कुमार ने इसी के साथ लिखा कि PM मोदी का चुनाव के दौरान सहयोग के लिए शुक्रिया.

गौरतलब है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को कुल 125 सीटें मिली हैं, इनमें से 74 BJP को, 43 जदयू, 4 हम और 4 VIP को सीटें मिली हैं, वहीं, तेजस्वी की अगुवाई वाला महागठबंधन सिर्फ 110 पर रुक गया, ऐसा करीब दो दशक के बाद हुआ है जब एनडीए में साथ रहते हुए BJP की सीटें जदयू से अधिक हो.

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here