Header advertisement

Bihar Chunav : ससुर पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- ‘कौन हैं चंद्रिका राय, गेट पर आएं फरिया लेंगे’

पटना (बिहार) : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होना अभी बाकी है लेकिन प्रदेश में सियासत ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है, पहले बिहार सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए, उसके बाद तीन आरजेडी विधायक जेडीयू में चले गए, गुरुवार को आरजेडी के तीन और विधायक जेडीयू में शामिल हो गए, इसमें आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी और विधायक चंद्रिका राय भी हैं, चंद्रिका राय, तेज प्रताप यादव के ससुर हैं.

हालांकि तेज प्रताप से जब चंद्रिका राय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंद्रिका राय कौन हैं, उनकी क्या हैसियत है, लोग लालू यादव को पसंद करते हैं, उन्होंने चुनौती वाले लहजे में कहा, ‘चंद्रिका राय कौन है, उससे हमें कोई मतलब नहीं है, उनकी कोई हैसियत और औकात नहीं है कि हमारे सामने खड़ा हो सके, उनकी अगर औकात है तो हमारे गेट पर आएं, फरिया लेंगे हम उनसे.’

चंद्रिका राय के अलग होने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि चंद्रिका राय के शामिल होने से जेडीयू को कुछ नहीं मिलने जा रहा है, हमारे साथ तो समाज के सारे वर्ग के लोग हैं केवल यादव ही नहीं, असल में, जेडीयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और हम लोग चार से पांच दिनों के भीतर उनके आरजेडी में शामिल होने की खबर देंगे, मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला करते हुए तेज प्रताप ने कहा, ‘नीतीश कुमार या आरएसएस की शुरुआत ये ही यही चाहत रही है कि हम लोग कमजोर हो जाएं, लेकिन हम लोग कमजोर नहीं होने वाले हैं, बल्कि और उभर कर सामने आएंगे.

वहीं ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ना है तो लड़ें, उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है, हमारा मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, हमारा संबंध उसी समय खत्म हो गया था, वो केस में भी हर तरह से कमजोर हैं, सारे सबूत हमारे पास हैं, वो नारी हैं इसलिए नारी का हमने सम्मान किया है, नहीं तो मेरे पास बहुत सारे वीडियो क्लिप्स हैं दिखाने के लिए.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *