Header advertisement

फन के लिए प्रोग्रामिंग साइट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अब्दुल्ला को गूगल ने दिया लाखों का ऑफर

फन के लिए प्रोग्रामिंग साइट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अब्दुल्ला को गूगल ने दिया लाखों का ऑफर

मुम्बई
किस्मत के खेल भी निराले हैं। जब यह मेहरबान नही होती तो मेहनत करने पर भी मेहरबान नही होती और जब मेहरबान होती है तो मज़े-मज़े में ही रुपया और सम्मान एक साथ दे देती है। किस्मत की ऐसी ही मेहरबानी मुम्बई के रहने वाले अब्दुल्ला खान के ऊपर भी हुई है। गूगल ने उन्हें एक ऐसा पैकेज दिया है जिसे पाकर वो बहुत ही ज्यादा खुश हैं। अब्दुल्ला को गूगल के लन्दन स्थित ऑफिस से एक जॉब का ऑफर मिला है। इस ऑफर से उनकी सैलेरी 1.2 करोड़ रुपए बताई गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबक अब्दुल्ला का चयन ऑनलाइन प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता साइट से किया गया है। जहां पर अब्दुल्ला ने एक फन के लिए उसमें हिस्सा लिया था।
गूगल में चयन होने के बाद अब्दुल्ला ने बताया कि मैं सिर्फ फन के तौर पर इस प्रकार की अलग अलग प्रतियोगिता में हिस्सा भी लेता हूं। मुझे इस बारे में बिल्कुल भी मालूम नही था कि ऐसा भी होता है।
अब्दुल्ला मुम्बई के मीरा अल रोड स्थित एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। उन्होंने आईआईटी में दाखिला लेने के लिए कई एग्जाम भी फाइट किया है। जिसमे उन्हें सफलता नही मिल सकी है। अब्दुल्ला फाइनल ईयर की कम्प्यूटर साइंस के छात्र हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई सऊदी अरब से की है। वह 12वीं कक्षा में मुम्बई आ गए थे।
अब्दुल्ला को मिले इस सम्मान से न केवल उनका,बल्कि देश का भी गौरव बढ़ा है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *