नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में 16 अप्रैल की शाम धार्मिक जुलुस के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसा हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा पर एक्शन लेते हुए इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। ख़ास बात यह है कि जिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय से हैं। जिसे लेकर अब पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने इस हिंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
अमानतुल्लाह ख़ान ने लिखा कि जहाँगीरपुरी हिंसा के लिए सिर्फ एक समुदाय को जिम्मेदार ठहराना गलत है। मस्जिद के बाहर आपत्तिजनक नारे लगाना, मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश करना और भगवा झंडा लगाने की कोशिश करना क्या सही है? गलती जिसकी भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन सिर्फ मुसलमानों को टार्गेट करना ग़लत है।
अमानतुल्लाह ख़ान ने एक और ट्वीट में कहा कि दिल्ली की अवाम से मेरी अपील है कि शांति और भाईचारे को मज़बूती से बनाए रखें, जहांगीर पुरी की घटना दुखद है। कुछ नफ़रती लोग दिल्ली और देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, किसी के उकसावे में ना आयें। नफ़रत का जवाब हमें मुहब्बत से देना है, हम सब एक हैं और एकता ही हमारी ताक़त है।
वहीं दूसरी ओर जहांगीरपुरी इलाक़े में जिस मस्जिद के सामने आपत्तिजनक नारे लगाए जाने को लेकर हिंसा हुई थी, आज उसी मस्जिद के सामने भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह ने पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाए हैं। भाजपा नेता ने देश से मुस्लिमों को भगाने जैसी विवादित बातें की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
No Comments: