नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) कार्यालय से जारी किये गये मुहर्रम के सर्कुलर पर हो रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। शिया समुदाय की भारी नाराज़गी के बाद अब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण माँगा है।
आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ़ रशीद के निर्देश पर यह नोटिस जारी किया गया है।
आतिफ रशीद ने बताया उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा मुहर्रम के महीने को लेकर जो विवादित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, उनको लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है व विवादित बिंदुओं पर स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
आयोग ने सर्कुलर के गोपनीय होने के बाद भी सार्वजनिक होने पर सवाल उठाते हुये कहा है कि जब परिपत्र ‘गोपनीय ‘ था तो यह फिर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध क्यों है?
आपको बता दें उत्तर प्रदेश डीजीपी कार्यालय से मुहर्रम को लेकर जारी किये गये सर्कुलर के कुछ तथ्यों एवं भाषा को लेकर कई शिया संगठनों ने विरोध जताया है। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद ने तो यहाँ तक कह दिया कि यह डीजीपी की नही,बगदादी की भाषा है।
No Comments: