लखनऊ/ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली से सटे जनपद ग़ाज़ियाबाद में वक़्फ़ माफियाओं द्वारा मस्जिद की ज़मीन पर बनी दुकानें बेचे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मस्जिद की ज़मीन बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफ़ान अहमद ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कहा है कि इस मामले में आरोपितों की सम्पत्ति सरकार को अपने क़ब्ज़े में ले लेनी चाहिए। इरफ़ान अहमद ने कहा कि ग़ाज़ियाबाद में एक तथाकथित पत्रकार एवं उसके साथियों द्वारा मस्जिद बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले की तुरन्त जाँच करा कर दोषियों के विरुद्ध सख़्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए और उनको जेल में डालना चाहिए एवं इनकी संपत्ति को सरकार को अपने कब्जे में लेनी चाहिए। जिससे कि वक़्फ़ की सम्पत्ति बेचने वालों को सबक़ मिले।
उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को उच्चाधिकारियों एवं वक़्फ़ बोर्ड के समक्ष रखूंगा, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा मिल सके।
यह है पूरा मामला
रेलवे रोड बजरिया में वक्फ की बहुमूल्य जमीन है। जिस पर मस्जिद और दुकानें बनी हैं। जमीन की देखरेख करने वाले मुतवल्ली की शह पर भवन संख्या 84-85 को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर लक्ष्मी विहार निवासी आकाश गुप्ता के नाम मुख्तारनामा आम कर दिया गया।
आरोप है कि करोड़ों की बेशकीमती जमीन को लाखों रुपये लेकर फर्जी तरीके से बेच दिया गया। मामले की शिकायत वक्फ बोर्ड कमेटी से भी की गई। जांच में जमीन वक्फ की संपत्ति होना पाया गया। जो दोनों भवन बेचे गए हैं वे वक्फ संख्या 925 में समाहित हैं।
रेलवे रोड बजरिया में वक्फ की करीब साढ़े चार सौ गज जमीन भूमाफिया से सांठगांठ कर बेचने के आरोप में सात लोगों पर सिहानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने समेत कई धाराएं पुलिस ने लगाई हैं।
बजरिया निवासी नसीरुद्दीन की शिकायत पर सिहानी थाने की पुलिस ने मुतवल्ली अतहर कमाल उर्फ समीर शाही समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है
विवादित रहा है अतहर कमाल उर्फ़ समीर शाही
कूटरचित दस्तावेज तैयार करके वक़्फ़ की ज़मीन बेचने वाले अतहर कमाल उर्फ़ समीर शाही का विवादों से पुराना नाता रहा है। स्थानीय अख़बार के तथाकथित सम्पादक अतहर कमाल ने अपने फेसबुक पेज पर देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपत्तिजनक कार्टून पोस्ट किये थे। वह वक़्फ़ विभाग के उच्च अधिकारियों से घरेलू सम्बंध बताता है। इस पर जनपद के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
No Comments: