(शमशाद रज़ा अंसारी)
मेरठ। जनपद पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए विद्युत विभाग को चूना लगाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के क़ब्ज़े से कई कुंटल विद्युत तार, वाहन व चाकू बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक अपराध अनित कुमार ने बताया कि थाना परतापुर पुलिस व जनपद की स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए खरखोदा मोड़ भूड़ बराल बम्बा के पास से असलम पुत्र इस्लामुद्दीन नि० गली नं0 34 लक्खीपुरा अलीबाग कालौनी थाना लोहियानगर जनपद मेरठ, आमिर खान पुत्र यामीन नि० बिजली के टावर के सामने वाली गली सौकीन गार्डन थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ, जाहिद पुत्र रियाजुद्दीन नि० गोकलपुर सरकारी स्कूल के पास थाना भावनपुर जनपद मेरठ तथा आमिर पुत्र आजम नि० खुरुमपुर सलमाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के क़ब्ज़े से छोटा हाथी वाहन में लदे हुए एल्मुनियम के विद्युत तार के 10 बंडल बरामद हुए हैं। इसके अलावा आमी खान, जाहिद व आमिर के पास से एक-एक चाक़ू भी बरामद हुआ है। अभियुक्तगण ने लाइन काटकर विद्युत पोल से तार चोरी किए थे। बरामद तारों का वजन लगभग 12 कुंटल है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह, स्वाट टीम प्रभारी संजय पाण्डे, उ0नि0 अनुज कुमार मिश्रा थाना परतापुर, उ0नि0 अतुल कुमार स्वाट टीम, है0का0 खुर्शीद स्वाट टीम, है0का0 विजय सिंह स्वाट टीम, है0का0 प्रताप सिंह स्वाट टीम, है0का0 रामटाईगर थाना परतापुर, का0 मुकेश कुमार थाना परतापुर, मनीष कुमार स्वाट टीम, का0 गौरव कुमार स्वाट टीम, का0 मनोज शर्मा स्वाट टीम, का0 बबलू चावड़ा स्वाट टीम, का0 विशाल सोलंकी स्वाट टीम तथा का0 उपेन्द्र राठी स्वाट टीम शामिल रहे।
No Comments: