नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित नार्थ एमसीडी में झूठा सर्वे प्रस्तुत करके हजारों लोगों की जान को खतरे में डालना, यह एक प्रकार से कानूनन अपराध है, उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को सौंपी गई सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 8 लाख मकानों में से सिर्फ 2 मकान ही गिर सकते हैं, जबकि नार्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश के क्षेत्र में कल एक मकान गिर गया था, जिसमें एएसआई की मौत हो गई और आज बटवाला चौक एक मकान गिर गया, दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि नार्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश व सर्वे में शामिल अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर उनको जेल भेजना चाहिए.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली नगर निगम हर वर्ष दिल्ली में स्थित इमारतों के संबंध में एक सर्वे करती है, जिसके माध्यम से यह रिपोर्ट जारी की जाती है कि दिल्ली में कितनी इमारतें गंभीर स्थिति में है और कितनी ठीक है, कौन सी इमारत गिर सकती है और कौन सी इमारत मजबूत है, इसी प्रक्रिया के तहत पिछले महीने 15 जुलाई को उत्तरी नगर निगम ने अपने क्षेत्र से संबंधित एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है, रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में 8 लाख इमारते हैं, जिन का निरीक्षण किया गया और उत्तरी नगर निगम के सर्वे के मुताबिक, पूरे क्षेत्र में मात्र दो ही इमारत ऐसी हैं, जो गंभीर स्थिति में है और गिर सकती हैं, अर्थात 8 लाख मकानों में से मात्र दो ही ऐसे मकान हैं, जो गिर सकते हैं, बाकी सभी मकान मजबूत हैं, गिरने वाले नहीं है, ऐसा भाजपा शासित उत्तरी नगर निगम के मेयर साहब जय प्रकाश जी के अधीन काम करने वाली निरीक्षण कमेटी का कहना है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

दुर्गेश पाठक ने कहा यह बेहद ही चैंकाने वाली और आश्चर्य जनक बात है कि कल हमने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से सदर बाजार के वार्ड 80 जहां से भाजपा के उत्तरी नगर निगम के मेयर साहब निगम पार्षद भी हैं, उस क्षेत्र के रामबाग रोड स्थित एक तीन मंजिला इमारत के धराशाई होने की जानकारी का खुलासा किया था, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक एसआई जाकिर हुसैन जी की मृत्यु हो गई थी और एक अन्य पुलिसकर्मी देबू सिंह जी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, आप सभी को यह जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि आज सुबह उसी वार्ड-80 में स्थित बरवाला चौक पर एक और इमारत धराशाई हो गई.

भाजपा के उत्तरी नगर निगम के मेयर जयप्रकाश जी के अपने ही वार्ड में कल से लेकर आज तक दो इमारतें धराशाई हो चुकी हैं और जयप्रकाश जी की निरीक्षण कमेटी कहती है कि उनके पूरे क्षेत्र में मात्र दो ही मकान ऐसे हैं जो गंभीर स्थिति में हैं, यह घटना इस बात को साबित करती है की जय प्रकाश जी की निरीक्षण कमेटी द्वारा किया गया सर्वे ठीक नहीं है, मन में एक शक पैदा होता है कि इस सर्वे में भी शायद रिश्वत खाई गई है, यह घटना केवल उत्तरी नगर निगम की निरीक्षण कमेटी द्वारा किए गए सर्वे पर ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली में नगर निगम द्वारा इमारतों के संबंध में जो सर्वे किया जाता है, उस पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है.

भाजपा शासित उत्तरी नगर निगम के इस फर्जी सर्वे पर चिंता व्यक्त करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि जिस प्रकार से कल एक इमारत के गिरने के कारण दिल्ली पुलिस के एसआई जाकिर हुसैन जी की मृत्यु हो गई और एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है, न जाने ऐसी कितनी ही इमारते हैं जिनके गिरने से सैकड़ों लोगों की जान को खतरा हो सकता है, इस प्रकार से झूठा सर्वे प्रस्तुत करके हजारों लोगों की जान को खतरे में डालना यह एक प्रकार से कानूनन अपराध है, यह जानबूझकर भ्रष्टाचार में डूबी हुई भाजपा शासित नगर निगम द्वारा दिल्ली की जनता की जान के साथ एक खिलवाड़ है.

दुर्गेश पाठक ने मीडिया के माध्यम से मांग की, कि जयप्रकाश जी और उनके अधीन कार्यरत सर्वे कमेटी के खिलाफ तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और इस प्रकार की लापरवाही के कारण इन लोगों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि यदि इस लापरवाही के कारण कल कोई अन्य मकान इस प्रकार से गिरता है और किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी.

रिपोर्ट सोर्स- पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here