Header advertisement

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, एसीबी ने वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में कसा शिकंजा

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, एसीबी ने वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में कसा शिकंजा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार हो गए हैं। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है। एसीबी की ओर से वक्फ भ्र्ष्टाचार के मामले में यह कार्रवाई की गई है। ओखला विधायक पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने, वक्फ बोर्ड में 33 लोगों को गलत तरीके से भर्ती करने और वाहन खरीद में घोटाले का आरोप है। दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में आज छापेमारी के दौरान उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों की बरामदगी के आधार पर एसीबी ने गिरफ्तार किया है। 2020 में एसीबी ने मामला दर्ज किया था।

इससे पहले एसीबी ने गवर्नर सचिवालय से अमानतुल्लाह को वक्फ बोर्ड चेयरमैन पद से हटाने की अपील की थी। उन पर जांच को बाधित करने का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि एसीबी ऑफिस में लॉकअप ना होने की वजह से अमानतुल्लाह खान को रात को नजदीक के सिविल लाइन थाने के लॉकअप में रखा जाएगा। सुबह संबंधित कोर्ट में 12 बजे के बाद उनकी पेशी होगी। साथ ही एसीबी अमानतुल्लाह खान की रिमांड की अपील करेगी।
एसीबी ने आज अमानतुल्लाह खान के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर लाखों रुपये कैश और एक बिना लाइसेंस वाले हथियार बरामद किए हैं। एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को खान को नोटिस जारी किया था।
दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने नोटिस के बारे में ट्वीट किया था और इसमें दावा किया था कि उन्हें तलब किया गया है, क्योंकि उन्होंने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया है।
जानकारी के मुताबिक, ‘आप’ विधायक के खिलाफ वर्ष 2020 में मामला दर्ज किया गया था, जिसका एफआईआर नंबर 5/ 2020 है। उनके खिलाफ धारा 7/13 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) धारा 409 तथा 120 बी आईपीसी पुलिस स्टेशन एसीबी है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि उनके आपत्तिजनक दस्तावेज सहित आज छापेमारी में बरामद साक्ष्य हैं। इस मामले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को खान और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि एक जगह से 12 लाख रुपये की नकदी, एक बिना लाइसेंस वाला हथियार और कुछ कारतूस जब्त किए गए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *