शाहीन बाग़ पहुँचे अमानतुल्लाह खान ने कहा दिखाइए कहाँ है अतिक्रमण,लौटा बुलडोजर
नई दिल्ली। नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए शाहीन बाग़ पहुँच चुकी है। अभियान सुबह 11 बजे शुरू होना था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है। किसी प्रकार का उपद्रव न हो इसके लिए शाहीनबाग में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। कार्रवाई के लिए एमसीडी का दस्ता मौके पर पहुंच चुका है। अधिकारी भी मौके पर हैं। इलाके में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस बीच स्थानीय लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन करने पहुँच गए हैं। वहीं एक स्थानीय इमारत के बाहर लगी सेटरिंग को लोगों ने स्वयं हटा दिया। जिसके बाद बुलडोजर वहां से चला गया।
स्थानीय लोगों के अलावा ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौके पर पहुँच गए हैं। विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि जहां-जहां अतिक्रमण है, मुझे बताएं मैं खुद हटवा दूंगा। बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुसलमान करना चाहती है। मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से बुलडोजर मंगवा कर हटवाया। एसएचओ मेरे साथ थे। मेरी पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, एमसीडी वाले मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा। जब मैं मस्जिद का वुज़ूखाना और बाथरूम हटवा सकता हूँ तो क्या किसी के द्वारा किया गया अतिक्रमण नहीं हटवा सकता। एमसीडी वाले यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं, राजनीतिकरण किया जा रहा है।
शाहीन बाग में एक इमारत पर लगी सेटरिंग को लोगों ने खुद हटा दिया। इसके बाद बुलडोजर इलाके से चला गया है। हालांकि स्थिति स्पष्ट नहीं है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं।