Header advertisement

शाहीन बाग़ के “हीरो” अमानतुल्लाह खान पर एमसीडी ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग

शाहीन बाग़ के “हीरो” अमानतुल्लाह खान पर एमसीडी ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग


नई दिल्ली। ओखला विधानसभा के शाहीन बाग़ में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पहुँची एमसीडी की टीम को बिना कोई तोड़फोड़ किए वापस लौटना पड़ा। इसकी मुख्य वजह आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान रहे। दरअसल सोमवार को एमसीडी ने शाहीन बाग़ में अतिक्रमण हटाने की पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए भारी पुलिस फ़ोर्स की भी मदद ली गई। एमसीडी अपनी कार्रवाई शुरू करने ही वाली थी कि स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस स्थानीय लोगों को काबू में करने का प्रयास कर ही रही थी कि तभी अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग़ पहुँच गए। जिसके बाद विधायक ने दहाड़ते हुए एमसीडी की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया।


अमानतुल्लाह खान ने दावा किया कि मैं तीन दिन पहले आया था। मैंने लोगों से आह्वान किया, लोगों ने अतिक्रमण को हटा लिया। दिखा दीजिए कि अतिक्रमण कहाँ है? अगर अतिक्रमण है तो मैं खुद तुड़वा दूंगा। उन्होंने कहा कि एक मस्जिद के आगे वजूखाना, दो टॉयलट थे अपनी जेसीबी चलवाकर मैंने खुद तुड़वाया है। जोनल ऑफिसर आए थे उन्होंने जो-जो बताया था वो सब हटवा दिया गया। वह प्रदर्शनकारियों के साथ नारे लगाते तो दूसरी तरफ अधिकारियों से भी बात करते दिखे। अमानतुल्लाह के विरोध को देखते हुए अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर वहां से खानापूर्ति कर वापस लौट गया। कर्मचारियों ने वहां सिर्फ एक बिल्डिंग के बाहर लगी लोहे की रॉड्स को हटवाया, जो वहां रेनोवेशन के काम के लिए लगी थी। बुलडोजर लौटा तो उस जगह तिरंगा लहराकर लोगों ने खुशी का इजहार किया। कुछ लोग ऐसा भी कहने लगे कि आज तो बुलडोजर नहीं, अमनातुल्लाह खान हीरो रहे।


वहीं दूसरी ओर दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण का विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। निगम ने शाहीन बाग पुलिस थाने में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शाहीन बाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। निगम ने पुलिस से आप विधायक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। अमानतुल्लाह खान पर निगम के कार्य में बाधा डालने का आरोप है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *