नई दिल्ली। ओखला से विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने मंगलवार को सरिता विहार में पीने की पाइपलाइन में आ रही समस्या का संज्ञान लिया। इस दौरान अमानतुल्लाह ख़ान ने समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करे। अमानतुल्लाह ख़ान ने ओखला विधानसभा क्षेत्र विधायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया, इस क्रम में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 102-एस में बिछाई जा रही पानी की पाइपलाइन एंव सीवर लाइन का भी निरीक्षण किया।
ओखला विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य था कि बरसात आने से पहले इलाक़े की तमाम गलियों और रास्तों का निर्माण करा दिया जाए। साथ ही इलाक़े में बिछाई जा रही पाइपलाइन का कार्य भी पूरा कर लिया जाए। खुशी की बात है कि अब ये तमाम कार्य अंतिम रूप ले रहे हैं। बहुत जल्द इलाक़े के अवाम को इन समस्याओं से छुटकारा मिलने जा रहा है। अमानतुल्लाह ख़ान ने दिल्ली सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है, इसी की बदौलत है कि दूसरे राज्य भी विकास के लिये दिल्ली के मॉडल को कॉपी कर रहे हैं।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के वार्ड 102-एस के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि अमानतुल्लाह ख़ान के विधायक बनने के बाद ही इलाक़े में पाइपलाइन बिछाए जाने जैसे ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। पिछली सरकारों ने इन इलाक़ों को विकास से दूर रखा और फिजूल के मुद्दों में उलझाए रखा। इंजीनियर जाबिर ने वार्ड के लोगों को भरोसा दिलाया कि अमानतुल्लाह ख़ान के विधायक रहते हुए उन्हें विकास के लिये किसी ओर की तरफ मुंह उठाकर देखने की जरूरत नहीं है।
इंजीनियर जाबिर ने दावा किया कि अमानतुल्लाह ख़ान के विधायक बनने के बाद ही इलाक़े में विकास दिखाई दिया है, वरना यहां रास्ते कच्चे थे, सीवर लाइन, पानी की पाइपलाइन नहीं थी, बिजली की समस्या से लोग परेशान रहा करते थे। लेकिन अब पॉवर कट नहीं होता, रास्ते पक्के और साफ सुथरे हो चुके हैं।
No Comments: