Header advertisement

अमानतुल्लाह ख़ान ने किया शबनम जाबिर के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन

अमानतुल्लाह ख़ान ने किया शबनम जाबिर के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन

अवाम के लिए अमानत हैं अमानतुल्लाह खान: इंजीनियर जाबिर

नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव में अब कुछ ही समय बाक़ी रह गया है। ऐसे में तमाम पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। इसी क्रम में ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने वार्ड 102-एस से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मानी जा रहीं शबनम जाबिर के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन किया। इस मौक़े पर ओखला विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे। उद्धाटन के दौरान अमानतुल्लाह ख़ान ने दावा किया कि इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ओखला विधानसभा के पांचों वार्डों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी।


ओखला विधायक ने आरोप लगाया कि बीते 15 वर्षों से एमसीडी में भाजपा काबिज़ है, भाजपा ने एमसीडी में जो भ्रष्टाचार किया है, जनता उससे त्रस्त है, और इस बार आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एमसीडी में रहते विकास कार्य नहीं किये, गंदगी की वजह से दिल्ली को प्रदूषित कर दिया, लेकिन अब जनता पूरा मन बना चुकी है कि भाजपा को एमसीडी से बाहर करेगी और आम आदमी पार्टी को एमसीडी सौंपेगी।
चुनाव कार्यालय के उद्धाटन के दौरान शबनम जाबिर ने कहा कि ओखला में जो भी बुनियादी विकास कार्य हुए हैं, वे अमानतुल्लाह ख़ान के विधायक बनने के बाद हुए हैं। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग़ अबुल फज़ल इलाक़े में एक समय ऐसा भी था, जब कई-कई घंटों तक लाइट नहीं आती थी, लेकिन अमानतुल्लाह ख़ान के विधायक बनने के बाद अवाम को इस समस्या से पूरी तरह निजात मिली है।
शबनम जाबिर ने कहा कि शाहीन बाग़, अबुल फज़ल में पानी की पाइपलाइन, सीवर लाइन अब बिछाई जा रही हैं, जबकि 15 सालों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। ओखला की अवाम पानी, सीवर जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझती रही, लेकिन तत्कालीन सत्ताधारी दल के नेताओं ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। शबनम जाबिर ने कहा कि आज अगर शाहीनबाग़ अबुल फज़ल में सीमेंट की गलियां नज़र आ रही हैं तो ये सब अमानतुल्लाह ख़ान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की बदौलत ही संभव हुआ है।
इस दौरान शबनम जाबिर के पति और आम आदमी पार्टी के वार्ड 102-एस से अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि हम सावधान नहीं बल्कि समाधान करेंगे। उन्होंने दावा किया कि हम इस वार्ड को ऐसा वार्ड बनाएंगे जो पूरी दिल्ली के लिये आदर्श तौर पर देखा जाए, उन्होंने कहा कि हमने इससे पहले भी ग्रीन ओखला, क्लीन ओखला मुहिम की शुरूआत की है, जिसके तहत वार्ड में शुद्ध वातावरण के लिये पेड़ लगाए गए हैं। जाबिर इंजीनियर ने कहा कि अमानतुल्लाह ख़ान अवाम के लिये ‘अमानत’ हैं, जिनकी बदौलत क्षेत्र को मूलभूत समस्याओं से निजात मिली है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *