नई दिल्ली। रामपुर और आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए जीत हासिल की है। रामपुर में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने आसिम राजा को हराया तो आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव ने धर्मेन्द्र यादव को मात दी।
भाजपा को मिली इस जीत पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने विपक्षी पार्टियों पर तंज़ कसा है। आतिफ रशीद ने कहा कि भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर दोनों सीट जीतकर एक और इतिहास रच दिया। समाजवादी पार्टी,कांग्रेस और तथाकथित सेक्युलर पार्टियों को मुस्लिम मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लिए नए तरीके खोजने की जरूरत है। इस जीत से यह भी साफ हो गया है कि अब किसी के गढ़ नहीं बचे हैं। जनता जागरूक हो गई है।
बता दें कि यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटें इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं। यूपी के आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
No Comments: