तेलांगना में मुस्लिम पसमांदा महाज़ के पदाधिकारी नियुक्त
नई दिली। राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने तेलांगना में राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा मजाज़ के पदाधिकारी नियुक्त किये हैं।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने बताया कि तेलंगाना राज्य का प्रभारी शाम नगर मानसाब टैंक हैदराबाद निवासी मोहम्मद अयूब सोहैल को और तेलांगना राज्य का अध्यक्ष मुराद नगर मेहंदी पटनम निवासी हाफ़िज़ अली मोहम्मद को नियुक्त किया गया है।
मंगलवार को दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आतिफ रशीद ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि आप दोनों के नेतृत्व में राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ आने वाले दिनों में तेलंगाना राज्य के पसमांदा मुस्लिम समाज को मुख्य धारा से जोड़ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के संकल्प को साकार करेगा।
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App