द हिन्द गुरु एकेडमी ने आएशा खान को किया सम्मानित
नई दिल्ली। द हिन्द गुरू एकेडमी, अबुल फज़ल एन्क्लेव, नई दिल्ली में रविवार को आएशा ख़ान के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आएशा ख़ान ने इस हाल NEET की परीक्षा में 720 में से 622 अंक लाकर अपने परिवार, क्षेत्र और एकेडमी का नाम रौशन किया है।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-2021 में द हिन्द गुरू एकेडमी के क़रीब 50 बच्चे शामिल हुए थे। इनमे एक दर्जन से ज़्यादा ने सरकारी मेडिकल और डेंटल कालेजों में दाख़िला सुनिश्चित किया है। महज़ एक साल पहले स्थापित हुई एकेडमी के लिए यह काफी अच्छा रिज़ल्ट है। इसका एक कारण यह भी है कि एकेडमी में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे सामान्य या कमज़ोर पृष्ठभूमि के हैं।
आएशा ख़ान ने अपने पहले ही प्रयास में 622 अंक स्कोर किए। अखिल भारतीय स्तर पर उनकी रैंक 10688 है और उनको राजकीय मेडिकल कालेज, नागपुर में एमबीबीएस में दाख़िला मिला है। आएशा ख़ान मेहनत और समर्पण के साथ लक्ष्य हासिल करने की एक मिसाल हैं। उन्होंनें पारिवारिक दिक़्क़त या अपनी कमज़ोरियों को तैयारी पर हावी नहीं होने दिया। जिस तरह पहले ही प्रयास में उन्होंने मेरिट में स्थान बनाया वह क़ाबिले तारीफ है।
द हिन्द गुरू एकेडमी में तैयारी कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए आएशा ने कहा कि अगर लगन हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं है। उन्होंने अपनी छोटी-छोटी कमज़ोरियों को दूर किया और अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास कर ली।
इस मौक़े पर एकेडमी के संस्थापक नूर नवाज़ ख़ान ने कहा कि द हिन्द गुरू एकेडमी का मिशन कमज़ोर से कमज़ोर तबक़े के प्रतिभावान बच्चों को सफलता का दरवाज़ा दिखाना है। वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों के इतने नंबर आ जाएं कि उनको निजी संस्थानों में कैपिटेशन, डोनाशन या भारी भरकम फीस न चुकानी पड़े। वह चाहते हैं उनके सभी छात्र अच्छे नंबर लाएं और सरकारी मेडिकल कालेज में स्थान पाएं।
इस मौक़े पर एकेडमी के तमाम शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे।