नई दिल्ली
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अमरोहा से बसपा सांसद कुँवर दानिश अली को जामिया मिलिया इस्लामिया अंजुमन(कोर्ट) में मनोनित किया है।
सांसद कुँवर दानिश अली संसद में क्षेत्र और देश की आवाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वह देश एवं क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए हमेशा हर संभव प्रयासरत रहते हैं। उनकी इसी तत्परता एवं सक्रियता को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया(अंजुमन) कोर्ट का सदस्य नामित किया है।
43 साल के दानिश अली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। उनके दादा कुंवर महमूद अली विधायक और सांसद रह चुके हैं। पांच भाइयों में सबसे छोटे दानिश अली ने दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन किया है। वहीं से वह छात्र राजनीति में जुड़ गए थे।
दानिश अली हमेशा शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहे हैं और हमेशा जामिया मिलिया इस्लामिया के लिए संसद में आवाज उठाते रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि जामिया अंजुमन में तीन सदस्य सांसद होते हैं। जिनमें दो लोकसभा तथा एक राज्यसभा से मनोनित किया जाता है। इनका मनोनयन लोकसभा स्पीकर एवं राज्यसभा सभापति द्वारा किया जाता है। दानिश अली के अलावा लोकसभा सांसद इम्तियाज़ जलील को भी मनोनित किया गया है।
No Comments: