Header advertisement

BJP ने बनाया सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान, अकाली दल की बढ़ सकती है मुश्किल

चंडीगढ़ (पंजाब) : पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस, शिअद और आप की मुश्किल बढ़ सकती हैं, शिअद से गठबंधन टूटने के बाद BJP ने कहा है कि वह सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, BJP महासचिव तरुण चुग ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर लड़ने की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है.

महासचिव ने कहा कि जमीनी स्तर पर BJP कार्यकर्ताओं को एकजुट करके राज्य के 23000 मतदान केंद्रों पर सांगठनिक ढांचा मजबूत किया जा रहा है, उन्होंने कहा, BJP अध्यक्ष 19 नवंबर को पार्टी के दस जिला कार्यालयों का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे तथा तैयारियों का जायजा लेने और पार्टी कार्यकताओं में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरने के वास्ते राज्य की तीन दिन की यात्रा करेंग.’

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अगुवाई में पार्टी के नेता पंजाब में मोदी सरकार की 160 लोक कल्याणकारी योजनाओं को लोकप्रिय बनायेंगे और राज्य में उन पर हुए काम से लोगों को अवगत करायेंगे, महासचिव ने कहा कि पार्टी ने पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर लड़ने के लिए तैयारी युद्धस्तर पर शुरू हो गई है, करीब दो महीने पहले शिरोमणि अकाली दल ने केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर एनडीए छोड़ दिया था,

दोनों दलों के बीच सीटों की साझेदारी के फार्मूले के अनुसार BJP 13 संसदीय सीटों में से तीन पर और 117 विधानसभा क्षेत्रों में से 23 पर अपने उम्मीदवार उतारती थी, बाकी पर शिअद के उम्मीदवार होते थे.

ब्यूरो रिपोर्ट, चंडीगढ़

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *