Header advertisement

हमें पढ़ना है, जीवन में आगे बढ़ना है: रत्ना शुक्ला

हमें पढ़ना है, जीवन मे आगे बढ़ना है: रत्ना शुक्ला

दिल्ली। हम पढ़ना चाहते हैं, अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि जीवन भर किसी पर निर्भर बने रहें। दिल्ली के जसोला स्थित गार्डन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। इसलिए हम पढ़ना चाहते हैं। अपने भविष्य के लिए नया आसमान ढूंढ रही और अपने कामयाबी का नया कीर्तिमान गढ़ने की कोशिश में जुटी इन छात्राओं ने एक क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आवाज़ ए ख़्वातीन ने गार्डन पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मकसद था छात्राओं को आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाली मुस्लिम महिलाओं के बारे में बताना। प्रतियोगिता में स्कूल की 15 छात्राओं ने अव्वल स्थान हासिल किया। इन छात्राओं ने प्रतियोगिता में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही सही उत्तर दिए। इस मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए आवाज़ ए ख़्वातीन की निदेशक रत्ना शुक्ला आनंद ने कहा कि लड़कियों का पढ़ना इसलिए भी ज़्यादा जरूरी है, क्योंकि उनके ऊपर जिम्मेदारी ज्यादा है, देश के निर्माण में उनका रोल बड़ा है। उन्होंने कहा कि जब एक लड़की पढ़ती है तो पूरे परिवार को पढ़ाती है। छात्राओं से निदेशक ने कहा कि अगर लड़की समझदार और जागरूक बनेगी तो अपनी भावी पीढ़ी को बेहतर रास्ता दिखा सकेगी। आवाज़ ए ख़्वातीन की निदेशक ने इस बात पर ज़ोर देकर कहा कि आप भविष्य की योजनाएं बनाइए, आपके सिर पर जिनका हाथ है वो आपको आगे बढ़ने में हमेशा मदद करेंगे।

मौके पर मौजूद गार्डन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एहतेशाम उद्दीन ने अपने संबोधन में कहा कि अगर कोई छात्र अपने जीवन में कुछ बनना चाहता है तो उसे पहले यह तय करना होगा कि क्या नहीं करना है। मोबाइल हो, टीवी हो या कोई दोस्त, जो आपका समय बर्बाद कर रहा है वो आपके किसी काम का नहीं है। इनका साथ फौरन छोड़ दीजिए। उन्होंने कहा कि अगर आपने ये तय कर लिया कि क्या नहीं करना है, तो क्या करना है, ये अपने आप तय हो जाएगा। उसके बाद आपको जीवन में आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकेगा।


कार्यक्रम में गार्डन पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल रक्षां शफी, शिक्षिका शुम्बुल सिद्दीकी, अनीशा, यास्मीन रहमान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *