नई दिल्ली। ग़ाज़ीपुर पोल्ट्री फिश मार्केट में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर व्यापारियों को बेहतर और बेहतर कारोबारी माहौल देने की कोशिशों में लगे मार्केट के चेयरमैन हाजी मेहरबान क़ुरैशी ने आज मार्केट के लोगों को एक और बड़ा तोहफा दिया। मुजाहिदीन आजादी अशफाकउल्लाह खान की शहादत के मौके पर आज यहां बाजार में एक के बाद एक दो बोरिंग का उद्घाटन किया गया, जिसके बाद करीब 22 वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या पूरी तरह से दूर हो गयी।
इसी सिलसिले में शहीदी दिवस पर मुजाहिदीन आज़ादी के दिन ग़ाज़ीपुर मुर्गा मछली मार्केट में शहीद अशफाक उल्ला खान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद मार्केट चेयरमैन हाजी मेहरबान कुरैशी, सदस्य विधान सभा कुलदीप कुमार ‘मोनू’, पार्षद गाजी पुरधीरज कुमार ‘बंटी’, एसएच ओघाजीपुर धीरज कुमारसिंह और मंडी के अन्य अधिकारियों ने डबोरिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर हाजी मेहरबान कुरेशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का मानना है कि व्यापारियों को हर संभव सुविधाएं दी जानी चाहिए क्योंकि व्यापारी समाज टैक्स देता है जिससे देश का विकास होता है। सुरक्षा, स्वच्छता जैसे मुद्दों का समाधान, बाज़ार में पानी मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मेहरबान कुरैशी ने कहा कि पिछले 22 सालों में बीजेपी और कांग्रेस सरकार ने मंडी में पानी की समस्या का समाधान नहीं किया, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री गोपाल राय के संरक्षण में मैंने कुछ ही सालों में यहां 6 बोर लगवा दिए हैं। इसके बाद बाजार से पानी की शिकायत लगभग पूरी तरह से खत्म हो गयी है।
विधानसभा सदस्य कुलदीप कुमार ‘मोनू’ ने कहा कि भाई मेहरबान कुरेशी अपने काम के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि उन्होंने बाजार में कई काम किए हैं, जिससे यहां कारोबार करना आसान हो गया है। उन्होंने मेहरबान कुरैशी को बाजार के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का वादा किया। इसी तरह पार्षद धीरज कुमार ‘बंटी’ ने कहा कि जब से भाई मेहरबान मार्केट के चेयरमैन बने हैं, यहां काम तेजी से चल रहा है। इसी सिलसिले में आज यहां दो बोरिंग का उद्घाटन किया गया है, जो उद्यमियों के लिए बड़ी राहत है। मंडी समिति के सदस्य हाजी मुहम्मद निज़ाम ने कहा कि मंडी में पानी की बहुत बड़ी समस्या थी, लेकिन जब से मेहरबान क़ुरैशी चेयरमैन बने हैं, उन्होंने तेजी से काम करके पानी की समस्या को दूर कर दिया है और हम उनके आभारी हैं। इस मौके पर हाजी मुहम्मद निजाम, सुल्तान अहमद, इमरान अहमद, हाजी इस्माइल, हाजी सलाउद्दीन, मुहम्मद जावेद, फैसल मेहरबान, रिजवान अहमद के अलावा बाजार समिति के कई सदस्य, दुकानदार व आम लोग मौजूद थे।
No Comments: