नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने अधिकारियों को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में दर्ज सभी एफआईआर की कॉपियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है और पीड़ितों को मुआवजे का शीघ्र भुगतान करने को कहा है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक बैठक में अमानतुल्लाह खान ने दर्ज मामलों की प्रगति और प्रभावित लोगों को भुगतान किए गए मुआवजे की स्थिति पर चर्चा की।
अधिकारियों से पीड़ितों को मुआवज़ा देने के संबन्ध में पूछा गया, अधिकारियों ने बताया कि जिनकी जानकारी सर्वे में सही पाई गई उन सब को मुआवज़ा देदिया गया है परन्तु एक बड़ी संख्या के आवेदन रदद् भी हुवे हैं कमेटी ने पूछा कि किस आधार पर रद्द हुवे हैं इसकी जानकारी जुटाई जाए तथा इसका सर्वे करने की ज़िम्मेदारी दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के सी ई ओ को दी ।कमेटी ने मीटिंग में अधिकारियों के संज्ञान में ये बात भी लाई के बहुत सारे ऐसे पीड़ित हैं जिनका नुक़सान बहुत ज़्यादा हुआ है मगर उन्हें मुआवज़े के नाम पर चंद हज़ार रुपये दिए गए हैं,
कमेटी ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़ाकिर खान को इसकी सही जानकारी जुटाने ओर सर्वे करने का निर्देश दिया।कमेटी ने दंगों के बीच करदमपुरी के चर्चित वाइरल विडीयो के सन्दर्भ में कथित रूप से पुलिस दुवारा 5 वेयक्तयों की पिटाई में फैज़ान नामी नोजवान की मृत्यु पर पुलिस वालों के ख़िलाफ़ की गई जानकारी भी मांगी जिस पर अधिकारियों ने वाकिये की जानकारी न होने की बात कही,अमानतुल्लाह खान ने इस संबन्ध में वायरल वीडियो की जांच करके दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये।अमानतुल्लाह खान ने कहा केजरीवाल सरकार काम करना चाहती है और हमारा मानना है कि पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए चाहे वो किसी भी धर्म का हो.
No Comments: