नई दिल्ली : तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को होने वाली परेशानियों से राहत दिलाने के लिए स्थानीय विधायक दिलीप पाण्डेय लगातार गलियां, नालियां व सीवर का निर्माण काम करवा रहे है। पिछले 19 सालों से टैगोर पार्क की गलियों में निर्माण कार्य नहीं पा रहा था। दिलीप पाण्डेय ने मामले की जांच कराई और टैगोर पार्क की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस निर्माण कार्य के पूरा होने से यहा रह रहे हजारों लोगों की परेशानियां दूर हो जायेगी। इतने सालों बाद टैगोर पार्क Q ब्लॉक की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्र की जनता ने स्वागत समारोह का आयोजन कर दिलीप पाण्डेय का आभार व्यक्त किया। वहीं जनता को संबोधित करते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मैं सिर्फ जरिया हूँ यह सभी काम क्षेत्र की जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं था। आप लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे जरिया चुना।

उन्होंने कहा कि थोड़ा दुर्भाग्य रहा कि चुनाव जीते और महसूस भी नहीं कर पाये थे कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे शुरू हो गये। फिर कोरोना महामारी की वजह से पूरे देशभर में लॉकडाउन लग गया। और जब लॉकडाउन खत्म हुआ तो तमाम तरह की परेशानियों का सामने करने के बाद वक्त बदला और अब धीरे-धीरे विकास कार्य शुरू करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मैं आप लोगों का भरोसा स्थायी रुप से चाहता हूँ। इलाके में जितने भी विकास काम है जो सरकार के अधीन आते है हम उन्हें पूरा करने के लिए सौ प्रतिशत प्रतिबध है बस आप सभी अपना भरोसा बनाये रखना।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here