चांदनी चौक (नई दिल्ली) : दिल्ली प्रदेश से ज़िला चांदनी चौक के मुस्लिम अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष एमडी रईस त्यागी ने कहा कि ईदुल अज़ह़ा और रक्षाबंधन के पर्व समीप आ रहे है, आप सबको इन पर्व की शुभकामनाएं, पर्व को मनाते समय यह ध्यान रखें कि हम केवल अपने घर, परिवार के लोगों के साथ ही यह पर्व मनायें, कोरोना से बचाव के लिये ऐसा करना जरूरी है, हमें अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए भीड़भाड़ करने से बचना होगा, मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब स्थिति की गंभीरता को समझेंगे और कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग देंगे.
ज़िला उपाध्यक्ष एमडी रईस त्यागी ने आज सुबह एक मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा है, कि हमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये शहरों में लॉकडाउन का जो निर्णय सरकार ने लिया है हम उसका स्वागत करते हैं, आप सभी इस लॉकडाउन को गंभीरता से लें, लॉकडाउन से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर लोग सुरक्षा और बचाव के लिये नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की स्थिति से बचा नहीं जा सकता है, यह समय मेरे लिये, आपके लिये चिंतित होने, बीमारी से सावधान रहने और बचाव के उपायों को गंभीरता से लेने का समय है.
दिल्ली प्रदेश के ज़िला चांदनी चौक से ज़िला उपाध्यक्ष एमडी रईस त्यागी ने कहा कि हमारे प्रदेश में चिकित्सक पूरे समर्पण से कोरोना मरीजों का ईलाज कर रहे है, इलाज के बाद अब तक बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे हैं.
आपको बता दें कि सभी कोविड अस्पतालों में मास्क, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मास्क, वीटीएम और जरूरी दवाईयों के पर्याप्त संख्या में इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं, लेकिन अगर आप सावधानी नहीं रखेंगे, बचाव के उपायों का पालन नहीं करेंगे तो फिर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम मुश्किल होगी, त्यागी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कुछ स्थानों पर लोग सैम्पल लेने जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के दल का विरोध कर रहे हैं, उन्हें जाँच करने से रोक रहे, मेरा आपसे निवेदन है कि आप स्थिति की गंभीरता को समझें, ये सब आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए है, हमें स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करना है.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई