Header advertisement

दिल्ली मेट्रो : ब्लू और पिंक लाइन पर सेवा बहाल, कौन से स्टेशन खुलेंगे, जानिए पूरा टाइमटेबल

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की 3/4 ब्लूलाइन, द्वारका सेक्टर  21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली और लाइन सात (पिंक लाइन) मजलिस  पार्क से शिव विहार का संचालन बुधवार से शुरू हो गया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने आज ट्वीट कर कहा, ”ब्लूलाइन तथा पिंकलाइन की सेवा आज शुरू हो गयी। धीरे-धीरे मेट्रो पटरी पर आएगी और आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाएगी।” 

डीएमआरसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, ”दोनों पर मेट्रो की सेवा सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक तथा शाम चार बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसी समय सारिणी के अनुसार येलोलाइन तथा रैपिडलाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया है।” गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण एहतियात के तौर पर पिछले करीब पांच महीने से बंद दिल्ली मेट्रो की सीमित सेवाएं सात सितंबर को बहाल की गयी।

रिपोर्ट सोर्स, यूएनआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *