Header advertisement

दिल्ली दंगा : अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी की मीटिंग हुई आज, अमानतुल्लाह खान ने कहा- दंगा पीड़ितों का सर्वे करके जानकारी जुटाए, कितने लोगों को मुआवज़ा मिला है, कितनों को नहीँ ?

नई दिल्ली : दिल्ली में होने होने वाले दंगों के पीड़ितों को मुआवज़ा देने और पीड़ितों की सही जानकारी जुटाने के लिए एक सब कमेटी का गठन किया गया जिसमें विधायक व कमेटी के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान, हाजी यूनुस, प्रह्लाद सिंह साहनी, अब्दुर्रहमान व अन्य उपस्थित रहे.

मीटिंग में विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने निर्देश देते हुए कहा कि सब कमेटी दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारियों के साथ मिलकर दंगा पीड़ितों का सर्वे करके सही जानकारी जुटाए और पता लगाय कितने लोगों को मुआवज़ा मिला है और कितनों को नहीँ? जिन्हें मिला है उन्हें उनके नुक़सान के हिसाब से मिला है या नही या कोई पीड़ित छुटा तो नहीं है.

विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने सब कमेटी को निर्देश दिए के वो दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी दंगा पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत व मुआवज़ा पहुचाने का काम करे, कमेटी में सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कुल 53 लोगों की दंगों में जान गई जिसमें से 47 को अब तक 6 करोड़ 32 लाख मुआवज़ा  दिया गया, कुल 372 ज़ख्मी हुवे जिनमें से 244 को 1 करोड़ 44 लाख मुआवज़ा दिया गया.

कुल 1327 घरों को नुकसान पहुंचा जिनमें से 552 को 7 करोड़ 30 लाख मुआवज़ा दिया गया, अधिकारियों के अनुसार 1529 कमर्शियल जायदाद को नुक़सान पहुंचा जिनमें से 816 को 7 करोड़ 49 लाख मुआवज़ा दिया गया.

5 स्कूलों को नुक़सान पहुंचा जिनमें से 3 स्कूलों को 20 लाख मुआवज़ा दिया गया.

22 झुग्गियों को नुक़सान हुआ जिन्हें 5 लाख50 हज़ार रूपये दिए गए.

27 मनकूला प्रोपर्टी को नुक़सान हुआ जिनमें से 10 को 4 लाख 72 हज़ार रुपये दिए गए.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *