नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से पूछताछ की है, इस मामले में खालिद समेत आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है, इसके तहत खालिद समेत एफआईआर की जद में आए सभी के खिलाफ देशद्रोह, हत्या, हत्या का प्रयास और दंगा सहित कई संगीन आरेप हैं.
उमर खालिद से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उनका मोबाइल फोन भी जांच के लिए जब्त किया है, क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज किया गया मामला वर्तमान में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच यूएपीए की धारा के तहत मामले की “बड़े षड्यंत्र के कोण” से जांच कर रही है, क्राइम ब्रांच के मुताबिक खालिद को अपने कार्यालय में जांच के लिए बुलाया गया था, हालांकि खालिद से क्या पूछताछ की गई, फिलहाल इस बारे में जांच का हवाला देते हुए पुलिस ने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक जेएनयू के पूर्व छात्र को कुछ दिन पहले ही जांच में शामिल होन के लिए नोटिस दिया गया था, नोटिस के जरिये उसे जांच टीम के सामने आने के लिए कहा गया था, खालिद से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की गई और सवाल उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा को लेकर किए गए, उसकी कथित भूमिका से लेकर मामले से कथित तौर पर उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की गई.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई