(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली का कूड़ा ग़ाज़ियाबाद में डंप करते हुए पकड़े जाने के बाद महापौर सुनीता दयाल आक्रामक रुख अपनाये हुए हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमकर लताड़ लगाई है। महापौर ने कहा कि 30 जून को नगर निगम द्वारा पकड़े गए एमसीडी के 9 वाहनों में कूड़ा भरा हुआ था और वह अभी भी गाजियाबाद पुलिस के कब्जे में हैं। जिसमें एफआईआर दाखिल है।
एमसीडी एवं मै.जीरोन इंजिनीरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यह बयान है कि यह कूड़ा नही आरडीएफ है, सरासर झूठ है।
मै. जीरोन इंजिनीरिंग प्राइवेट लिमिटेड के दस्तावेज कहते हैं कि वह अपना आरडीएफ डासना स्थित डब्ल्यूटीई प्लांट पर भेजते हैं, तो दिल्ली का आरडीएफ मोरटा प्लांट व गाजियाबाद की अन्य साइट पर भेजने का कोई कारण नही है। अनुबंध के अनुसार मोरटा प्लांट पर केवल नगर निगम क्षेत्र का कूड़ा ही डाला जा सकता है न कि खोड़ा, नोएडा एवं दिल्ली का कूड़ा। जबकि यहां रात-दिन दिल्ली का कूड़ा डलता है, जिसके बहुत से प्रमाण भी है।
महापौर ने सवाल किया कि मोरटा डम्पिंग ग्राउंड मुख्य मार्ग से 15 किमी अंदर है तो गाड़ियां मुख्य मार्ग से क्यों नही लाई जा रही थी,ये कूड़ा चोरी चुपके गाजियाबाद क्षेत्र में डाला जा रहा था।
महापौर ने बताया कि यह आरडीएफ नहीं, दिल्ली का सोना(गोल्ड) है तो आप अपना कीमती सोना अपने दिल्ली में ही रखें, हमारे उत्तर प्रदेश में न डालें और अगर आरडीएफ इतनी ही अच्छी चीज है तो उत्तर प्रदेश में डाला गया सारा आरडीएफ दिल्ली वापस लेले और गाजियाबाद का आरडीएफ भी दिल्ली ही लेले और केजरीवाल कहें तो यह कीमती आरडीएफ उनके घर के बाहर डलवा दें। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डंप करके एक बहुत बड़ा फ्रॉड कर रहे हैं और दिल्ली की जनता को धोका दे रहे हैं।
केजरीवाल का एमसीडी कूड़ा घोटाले पर पर्दा डालना दिल्ली की जनता को धोखा देना है।
No Comments: