Header advertisement

हज़रत ख़्वाजा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर गृहमंत्री अमित शाह की सेहत व तंदुरुस्ती के लिए खुसूसी दुआ का एहतमाम

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जनाब इरफान अहमद की एक टीम ने ख़्वाजा सय्यद मुहम्मद निजामुद्दीन औलिया रहo की दरगाह में हाज़िर होकर अमित शाह की सेहतयाबी और उमर दराजी की दुआ मांगी, आज यहां हजरत निजामुद्दीन दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन पीर सय्यद गुलाम निजाम निजामी ने पहले तोतए हिन्द ख़्वाजा अमीर खुसरो रहमo की दरगाह में दुआ कराई, उसके बाद ख़्वाजा महबूब इलाही रहमo के रोज़े मुबारक में पेश हुए और अमित शाह की सेहत और तंदुरुस्ती के साथ देश में अमन और भाईचारगी के लिए दुआ कराई,

इस मौके पर इरफान अहमद ने बताया कि आज हज़रत निज़ामुद्दीन रहमo की दरगाह आए है और हमने अमित भाई शाह की जल्द से जल्द सेहतयाबी और उम्र दराजी की दुआ की है, लिहाज़ा हम उम्मीद करते है कि अमित शाह की तबीयत में जल्द से जल्द बेहतरी होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तरक्की और 130 करोड़ शहरियों की खिदमत को अंजाम देंगे,  समस्त भारत आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए अग्रसर है.

इरफान अहमद ने कहा कि दरअसल ये वो दरबार है जो कोई भी व्यक्ति किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो, यहां उसकी दुआ और तमन्ना रब्बुल आलामीन कभी रद्द नहीं करता है इसीलिए हमने यहां पहुंचकर भाई अमित शाह के लिए खुसूसी दुआ की है, इस दौरान अहसान खान, सरफराज अली, काशिफ अली निजामी, मुहम्मद फरीद अली निजामी आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *