नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं डोरस्टेप के जरिए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज बीएसईएस की तरफ से घरेलू विद्युत मीटर का कनेक्शन देने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह विशेष शिविर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं बल्लीमारान विधानसभा से विधायक इमरान हुसैन की गली कासिमजान आयोजित किया गया।
इस विशेष शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द विद्युत के नए कनेक्शन प्रदान करने का था। साथ ही, बिजली बिलों से संबंधित विभिन्न मुद्दों का निराकरण भी शिविर में किया गया। इस विशेष शिविर में बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के लगभग 500 घरों में नए बिजली मीटर कनेक्शन और इससे सम्बंधित जन शिकायतों का निवारण किया गया। स्थानीय निवासी बीएसईएस के इस विशेष शिविर से काफी संतुष्ट खुश हुए। इस दौरान बीएसईएस अधिकारियों द्वारा नए बिजली मीटर कनेक्शन, मीटर लोड, बिजली बिल आदि से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
मंत्री इमरान हुसैन ने स्वयं स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान कराया और बीएसईएस अधिकारियों को नए बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। मंत्री इमरान हुसैन ने बीएसईएस के अधिकारियों को स्थानीय निवासियों की आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नए बिजली मीटर लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह विशेष शिविर यह सुनिश्चित करेगा कि लोगों को अपना काम छोड़कर अपनी समस्याओं के लिए बीएसईएस कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े।
मंत्री इमरान हुसैन ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में नई हाई मास्ट लाइट लगाना, कटरा में विकास कार्य, बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करने, सड़क निर्माण एवं मरम्मत, पानी की पाइपलाइन, सीवर लाइन कार्य, कम्युनिटी सेंटर, स्कूल की नई बिल्डिंग और भूमिगत जलाशय निर्माण के कार्य प्रमुखता से कराए जा रहे हैं।
No Comments: