दिल्ली : दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के अधिकतर वार्डों में सड़कों का बुरा हाल है, नालियां टूटी हुई हैं। क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने की वजह से इलाके की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।

जानकारी मिलने पर बुधवार को तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय ने गली नंबर-9 इशा चौक, गली नंबर -9 अफगानी चौक से होते हुए गली नंबर-8 25 फुटे का दौरा किया। गली नंबर-9 इशा चौक में सीवर व नालियों की हालत बहुत बुरी स्थिति में है। निगम पार्षद सीवर व नालियों की मरम्मत को लेकर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है। यह पहली बार नहीं इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम की कई नाकामियों का पर्दा फाश किया है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

विधायक दिलीप पाण्डेय ने इलाके में मौजूदा हालत को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस पर तुरंत कार्यवाही करें और जल्द से जल्द नालियों की सफाई करें ताकि वहां के लोगों सुविधायें मिल सके।

वहीं गली नंबर-8 25 फुटे में भी सड़कों की हालत बहुत खराब थी। विधायक दिलीप पाण्डेय ने बारिस के मौसम को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां तुरंत सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाये। इस दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 15-20 दिनों के अंदर सड़क का निर्माण हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here