Header advertisement

जांच एजेंसियों के ज़रिये विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है: इन्तेखाब आलम

जांच एजेंसियों के ज़रिये विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है: इन्तेखाब आलम

दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार द्वेषपूर्वक प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के ऊपर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई कराकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जोकि लोकतंत्र के खिलाफ है। केंद्र सरकार इस प्रकार की कार्रवाई कर देश के वर्तमान परिस्थितियों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है।
मोदी सरकार राजनैतिक विद्वेषवश सत्ता का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है, जिसका हम विरोध करते हैं।
इन्तेखाब आलम ने कहा वर्तमान समय में देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रही है। ऐसे समय में केंद्र सरकार देश में संप्रदायिक तनाव फैलाने में जुटी हुई है और उपमुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी यादव और डॉ अहमद अशफाक करीम को परेशान करने के लिए उनके खिलाफ झूठा और अनर्गल आरोप मढ़़कर जनता का ध्यान भटकाने में लगी है।
इन्तेखाब आलम ने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे लोकतंत्र की हत्या पर हस्तक्षेप करते हुए केंद्र सरकार को इस पर तत्काल रोक लगाए जाने के लिए निर्देश देने की मांग की है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *