राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पर रही जामिया की टीम

दिल्ली। सुदीप कृष्णा, बीए.एलएलबी, फैकल्टी ऑफ लॉ और प्रियांशु चौहान, एमए मानवाधिकार, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रतिनिधित्व में बीओएल- द डिबेटिंग सोसाइटी ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) टीम ने मेवाड़ विश्वविद्यालय, राजस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय श्री नंदलाल गड़िया स्मारक राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2023 की अंग्रेजी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में ग़ज़ाला शाहीन और सैयद फैजान मुर्सिल द्वारा प्रतिनिधित्व की गई हिंदी टीम को भी प्रशस्ति पुरस्कार मिला।
प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई थी और इसमें देशभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने विजेता टीम के सदस्यों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here