Header advertisement

जामिया प्रोफेसर मेलबर्न विश्वविद्यालय में मानद प्रिंसिपल फेलो के रूप में आमंत्रित

जामिया प्रोफेसर मेलबर्न विश्वविद्यालय में मानद प्रिंसिपल फेलो के रूप में आमंत्रित

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर नावेद इकबाल को मेलबर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया ने तीन साल के लिए मानद प्रिंसिपल फेलो इन्वाइट किया है।
प्रो. इकबाल ने इन्विटेशन स्वीकार कर लिया है और इस भूमिका के तहत, वह मेलबर्न ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन, मेलबर्न विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर वेलबीइंग साइंस में अनुसंधान और शिक्षण में शामिल होंगे।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार, मेलबर्न विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में दूसरे स्थान पर और दुनिया में 37 वें स्थान पर है।
इससे पहले, सितंबर 2021 में, प्रो. इकबाल को हाउस ऑफ ह्यूमन साइंसेज, फ्रांस के इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित डायरेक्टर्स ऑफ एसोसिएटेड स्टडीज (डीईए) प्रोग्राम-2021 से सम्मानित किया गया था। इस प्रोग्राम के तहत, उन्हें बाल दुर्व्यवहार और बाल संरक्षण पर फ्रांसीसी मानसिक हेल्थ प्रोफेशनल्स के परिप्रेक्ष्य को समझने और उसकी भारतीय मानसिक हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ तुलना करने के लिए फ्रांस में आमंत्रित किया गया था।
यूनिवर्सिटी ऑफ टूर्स, फ्रांस ने भी उन्हें बाल दुर्व्यवहार और मानसिक हेल्थ पर इसके नकारात्मक प्रभाव से संबंधित व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया था।
उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर (यूके) की विजिटिंग फेलोशिप-2019 और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय अनुदान और अनुसंधान परियोजनाओं के लिए ग्लोबल चैलेंज रिसर्च फंड (जीसीआरएफ) भी हासिल किया है।
प्रो. इकबाल ने अब तक तीन पुस्तकें, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 75 से अधिक शोध पत्र, पुस्तकों में 10 पेपर/अध्याय और संगोष्ठियों और सम्मेलनों में लगभग 50 पत्र प्रस्तुत किए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *