नई दिल्ली। शिक्षक प्रशिक्षण और गैर-औपचारिक शिक्षा विभाग (आईएइसई), स्पेशल एजुकेशन (विज़ुअल इंपेयरमेंट), जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सहायक प्रोफेसर सौरभ राय ने नेशनल रीहेबिलिटेशन यूनिवर्सिटी, लखनऊ के पहले नेत्रहीन पीएच.डी. डिग्री होल्डर का गौरव हासिल किया है।
सौरभ राय का डॉक्टरेट रिसर्च सपोर्ट सर्विसेज़ फॉर स्टूडेंट्स विद विज़ुअली चैलेंग्ज्ड इन हाइयर एजुकेशन इन्स्टिट्यूशन्स इन उत्तर प्रदेश: एन एक्सप्लोरेटरी स्टडी पर है।
यह कार्य उन अपर्याप्तताओं को सामने लाता है, जो समाज में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय प्रणाली के संदर्भ में विकलांग व्यक्तियों के लिए बनाई गई सहायता प्रणाली की जानकारी देता हैं। यह मौजूदा प्रणाली में सर्वांगीण सुधार के लिए सिफारिशें भी करता है।
No Comments: