जामिया में पांच दिवसीय प्रशासनिक क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम आयोजित
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने यूजीसी-मानव संसाधन विकास केंद्र (यूजीसी- एचआरडीसी), जामिया में वरिष्ठ संकाय सदस्यों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के लिए
सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान (आईएसटीएम) के सहयोग से 20 जून- 24 जून, 2022 तक पांच दिवसीय प्रशासनिक क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशासनिक कौशल को बढ़ाना था ताकि विश्वविद्यालय प्रशासन को ज़्यादा कुशल और प्रभावी बनाया जा सके।
अपने उद्घाटन संबोधन में जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख़्तर ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों के लिए कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि टीचर्स शिक्षण में बहुत अच्छे हैं लेकिन जामिया में पहली बार आयोजित इस तरह का क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम प्रशासनिक और नेतृत्व की भूमिका निभाने की उनकी क्षमता को और बढ़ाएगा।
यूजीसी-एचआरडीसी, जेएमआई के नोडल अधिकारी, निदेशक, प्रोफेसर अनीसुर रहमान ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि प्रो. नाज़िम हुसैन अल-जाफ़री, रजिस्ट्रार, जामिया और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
उद्घाटन सत्र का समापन प्रो. नाज़िम हुसैन अल-जाफ़री, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने की नई पहल करने के लिए कुलपति, जामिया को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रंजन कुमार, प्रो. एल.आर. अग्रवाल, अरुण गौर, के.के. पंत, आईएसटीएम के राजीव के. झा जैसे विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही, इन्क्वायरी और पेनल्टीज़, आरटीआई, सेवा नियम, खरीद प्रक्रिया, कानूनी मामलों आदि जैसे विषयों पर बातचीत की।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत एक प्रमुख संस्था आईएसटीएम को केंद्र सरकार में अधिकारियों तथा प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षण एवं क्षमता
संवर्द्धन करने का कार्य सौंपा गया है। यह प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है और प्रशिक्षकों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का संचालन करता है। विभिन्न संगठित सेवाओं जैसे आईएएस, आईईएस, आईएफएस और आईसीएलएस के प्रोबेशनर्स आईएसटीएम में प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।