जामिया टीम रही नेशनल क्विज़ कम्पटीशन “अन्वेषा” में सेकेंड रनर-अप
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की दो सदस्यीय टीम ने ऑफिशियल स्टेस्टिकल पर “अन्वेषा 2022” नेशनल क्विज़ कम्पटीशन में दूसरा स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगता फील्ड ऑपरेशन डिवीजन, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, दिल्ली क्षेत्र द्वारा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आज़ादी का अमृत महोत्सव (AKAM) के क्रम में आयोजित की गई। आधिकारिक आंकड़ों पर एक राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ” अन्वेषा 2022″ में दूसरा उपविजेता स्थान हासिल किया। 27 जून 2022 को सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 50 कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व बीकॉम (ऑनर्स) अंतिम वर्ष से मोहम्मद निषाद और नबीहा फातिमा ने किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य आधिकारिक आंकड़ों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और भारतीय आधिकारिक सांख्यिकीय प्रणाली के विभिन्न पहलुओं के बारे में युवाओं को प्रबुद्ध करना था।
छात्र कल्याण डीन प्रो. अयूब खान और विश्वविद्यालय के क्विजेंटो क्विज क्लब के संयोजक डॉ. एम. के. नबी ने टीम को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।